Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ की कीमत के गांजे के साथ दो मादक तस्कर गिरफ्तार

smuggler arrested

smuggler arrested

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये की कीमत के 200 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे।

बता दें कि डौली चौकी इंचार्ज वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। वहीं पुलिस ने कैंटर की चेकिंग के दौरान नमक के बोरों में दबे दो सौ किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

सीओ सदर अनुज मिश्रा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि शुक्रवार की शाम को डौली चौकी पर थानाध्यक्ष चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बागपत की ओर से आने वाली स्वराज माजदा कैंटर को भी रोका गया। पूछताछ करने पर चालक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में नमक के कट्टे हैं। वहीं पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो नमक के बोरों के नीचे दो सौ किलो गांजे के बोरे बरामद हुए। पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली बेचने जा रहे थे। आरोपियों के नाम अमित तिवारी पुत्र विनोद निवासी कुंज विहार कॉलोनी ग्वालियर, मध्य प्रदेश व भारत शर्मा पुत्र कौशल शर्मा निवासी बासो पट्टी थाना खिन्नर, कसेरा जिला मधुबनी बिहार है। बताया गया कि वर्तमान में ये दिल्ली में शास्त्रीनगर में रहते हैं।

पिता-पुत्री खेत में कर रहे थे गंदा काम, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ

आरोपियों ने बताया कि लोनी निवासी राजीव को गांजे की डिलीवरी देनी थी। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने 200 किलो गांजे सहित नमक के 160 बोरे व कैंटर को कब्जे में लिया है।

सीओ ने एसओ रवि रत्न सिंह, एसआई सतपाल सिंह, एसएसआई मानवेंद्र सिंह, कांस्टेबल नवीन, टिंकू, शैलेश, तरुण, अरुण यादव, सहित सर्विलांस टीम के दीपक कुमार व राहुल चौहान को बधाई दी।

Exit mobile version