उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जिला पुलिस ने जैदपुर इलाके से सोमवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम मारफीन बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैदपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर बैशपुर तिराहा से दो तस्करों काशीराम कालोनी निवासी मो0 कलीम और टिकरा उस्मा निवासी मो0 सूफियान को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम मारफीन बरामद की।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।