उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 340 ग्राम मारफीन बरामद की,जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बैशपुर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान जैदपुर पुलिस ने बाराबंकी के टिकरा उस्ता निवासी दो मादक पदार्थ तस्करों मो0 अबरार उर्फ लाले और मो0 नियाज उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 340 ग्राम मारफीन बरामद की।
संजय सिंह बोले- टेंडर प्रक्रिया की बजाय वैक्सीनेशन अभियान में लाये तेजी
उन्होंने बताया कि ये लोग काफी समय से इस धंधे में लगे हैं। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।