लखनऊ। निगोहां पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुरहिया गांव से स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए दोनों युवकों के पास से 5-5 ग्राम स्मैक बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जिनका अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई गई।
थानाप्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बातया की बुधवार की रात उन्हें एक मुखबिर से पुरहिया गांव किनारे नहर पटरी पर स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली सूचना के बाद एसआई रामदेव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां से दो युवकों को 5-5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
पकड़े गए युवकों में रामबली व सूरज निवासी पुरहिया पर मुकदमा पंजीकृत उन्हें जेल भेज दिया गया।