सुलतानपुर जिले के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन से रिश्तेदार को लेकर साथ घर जा रहे दो लोग की ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नगर के गंदा नाला निवासी ओमप्रकाश जायसवाल (70 ) पुत्र दरगाही पैसेंजर ट्रेन से अपने समधी के घर सोनावां जा रहे थे। कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें रिसीव करने आए उनके समधी मुरली जायसवाल (65) पुत्र राम समुझ मिल गये।
दोनों रेलवे लाइन पकड़ कर पैदल ही गांव की तरफ़ जा रहे थे पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रेल टैंक पर पड़े शव की जानकारी विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को देते हुए जीआरपी को दी घटना में दो मौत एक साथ होने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया।