रायबरेली। जनपद के मिल एरिया इलाके में वायरल वीडियो से प्रथम दृष्टया चर्चा में आये भ्रष्टाचार के आरोपो के कारण बिजली विभाग ने दो संविदा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा (Suspended) दिया है।
बिजली विभाग के द्वतीय जोन के अधीक्षण अभियंता ए0 के0 सिंह ने आज सोमवार को बताया कि हाल ही में वायरल हुए वीडियो के कारण बिजली विभाग ने उस क्लिप का संज्ञान लेते हुए दो संविदा कर्मियों को उनके पदों से हटाया है।
बताया गया कि मिल एरिया के सिधौना पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मी विजय कुमार शर्मा और अमित शुक्ला पर किसी उपभोक्ता को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने दोनों संविदा कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।