अपना दल (एस) के लखनऊ में माल एवन्यू स्थित कार्यालय के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये है जिसके बाद कार्यालय को सात दिन के लिये बंद कर दिया गया है और पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल समेत सभी पदाधिकारी क्वारंटीन हो गये है।
पार्टी प्रवक्ता राजेश पटेल ने गुरूवार शाम यूनीवार्ता को बताया कि कार्यालय के दो कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका कोविड टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। दोनो कर्मचारी होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं।
ACS अवनीश अवस्थी सूचना विभाग से हटाए गए, नवनीत सहगल को मिली ज़िम्मेदारी
उन्होने बताया कि पार्टी दफ्तर को सात दिन के लिये बंद कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल समेत सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही पिछले दिनो दफ्तर आने वाले आंगतुकों को सलाह दी है कि वह अपनी कोरोना जांच करा लें।