Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्वत लेते दो अभियंता रंगे हाथ गिरफ्तार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम के सहायक इंजीनियर और सब इंजीनियर को एसीबी ने 35 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।

आरोप है कि दोनों अफसर बिल पास कराने की एवज में ठेकेदार से दो फीसदी कमीशन मांग रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कोरबा के गोढ़ीपारा निवासी मानक साहू नगर निगम में ठेकेदारी करता है। उसका काम दर्री जोन में चल रहा है। ठेकेदार ने 21 लाख रुपए का निर्माण कार्य कराया था। इसका रनिंग और फाइनल बिल बनाकर भुगतान के लिए निगम कार्यालय में जमा किया था। इस दौरान एई डीसी सोनकर ने बिल पास करने के लिए दो फीसदी कमीशन की मांग की। ठेकेदार मानक साहू ने शिकायत एसीबी से कर दी।

मामले के साक्ष्य जुटाने के बाद एसीबी ने मंगलवार को ट्रैप का आयोजन किया। योजना के तहत ठेकेदार ने एई से संपर्क किया तो उसने दो फीसदी कमीशन के हिसाब से 42 हजार रुपए मांगे। इस पर ठेकेदार ने पैसे कम करने के लिए कहा और मामला 35 हजार रुपए में तय हो गया। इसके बाद ठेकेदार मंगलवार को रुपए लेकर निगम ऑफिस पहुंच गया।

योजना के तहत मंगलवार अपराह्न एक बजे ठेकेदार मानक साहू पैसे लेकर एई डीसी सोनकर के पास पहुंचा। वहां सोनकर ने दर्री जोन कार्यालय के सब इंजीनियर देवेंद्र यादव को रुपए देने के लिए कहा। इसके बाद मानक साहू दर्री कार्यालय पहुंचा। वहां सब इंजीनियर देवेंद्र यादव को 35 हजार रुपए दिए। तभी एसीबी टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एसीबी की टीम धारा 7,12पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version