Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकभवन की सुरक्षा में सेंध लगा रहे दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

लोकभवन की सुरक्षा में सेंध लगा रहे दो कथित पत्रकारों के खिलाफ हजरतगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की है।

हजरतगंज थाने के निरीक्षक के चार्ज देख रहे अनिल सिंह ने बताया कि लोकभवन में घुस चुके दो लोगों को सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में लिया और हजरतगंज पुलिस को सौंपा था।

अनिल सिंह ने बताया कि पवन गुप्ता और मजहर इजीज फारुकी खुद को पत्रकार बता रहे थे। लोकभवन के अंदर जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों को उनकी गतिविधि संदिग्ध दिखने पर उनसे पूछताछ की गयी।

CDRI ने खोजी कोरोना की पहली एंटीवायरल दवा, किया ये बड़ा दावा

जब वह लोकभवन में आने का कोई पास नहीं दिखा सके तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ में उनके द्वारा सरकारी कार्य योजना से जुड़े मामले में आईएएस अधिकारी से मिलने की बात सामने आयी है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version