Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीआरपी के हत्थे चढ़े दो फर्जी टीटीई

arrested

arrested

मुरादाबाद। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे दो फर्ज़ी टीटीई को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने गिरफ्तार (Arrested) किया।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे देवीदयाल ने सोमवार को बताया कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस ( 15909) ट्रेन के एसी कोच बी टू में सवार दो युवक सफ़र कर रहे थे। शाहजहांपुर से मुरादाबाद की ओर ट्रेन के गति पकड़ने के दौरान डीआरएम मुख्यालय पर तैनात टीटीई राकेश कुमार की जैसे ही दोनों युवकों पर नज़र पड़ी तो उन्होंने टिकट दिखाने के लिए कहने पर उनमें से एक ने खुद को टीटीई सचिन श्रीवास्तव तथा दूसरे युवक रितिक सोनी को साथी बताया। अपनी पोस्टिंग दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से जुड़ी बताई।

कोच में टीटीई राकेश कुमार द्वारा आई कार्ड मांगे जाने पर उनके कार्ड में कई खामियां नजर आईं।कार्ड में रेलवे बोर्ड,रेल मंत्रालय देख कर उनके फर्जी टीटीई होने का शक और गहरा गया। ऐसे में राकेश कुमार द्वारा सीधे कंट्रोल रूम को सूचना देकर कथित टीटीई के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि इस नाम से कोई टीटीई नहीं है। शक पक्का हो जाने के बाद मुरादाबाद जीआरपी थाने को फोन द्वारा सूचना देकर अवगत कराया गया।

ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने पर उक्त दोनों कथित टीटीई को राजकीय रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी रेलवे मुरादाबाद देवीदयाल ने बताया कि सचिन श्रीवास्तव एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र है जबकि रितिक सोनी आईआईटी पास है। दोनों शाहजहांपुर के मुथियानन चौकी, अहमदनगर, सदर बाजार के निवासी हैं। टीटीई राकेश कुमार की तहरीर के आधार पर धारा 419 में रिपोर्ट दर्ज कर थाना जीआरपी मुरादाबाद द्वारा वैधानिक कार्यवाही के उपरांत दोनों को हाथों-हाथ जमानत पर छोड़ दिया गया।

Exit mobile version