लखनऊ। साइबर क्राइम सेल और जानकीपुरम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो जालसाजों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह लोग लकड़ी के नाम पर टिंबर व्यापरियों से ठगी करते थे। इन्होंने कई राज्यों के व्यापारियों से इस प्रकार की ठगी की है।
साइबर क्राइम सेल के निरीक्षक शशिकांत चौहान ने बताया कि जानकीपुरम थाना में दर्ज आईटी एक्ट के एक मुकदमें की कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है। इनके नाम कच्छ के धारा रेजीडेंसी मेघपुर बोरीची अंजार निवासी संजय तिवारी और सागर ठक्कर है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि टिम्बर व्यापारियों को सस्ती लकड़ी उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करते हैं। वह इस व्यवसाय में काफी दिनों से कार्य कर रहे हैं। व्यापारियों से पैसे ट्रांसफर कराने एवं अपने विश्वास में लेने के लिए वह फर्म और ट्रांसपोर्ट में जाकर लकड़ियों के लोड होने का वीडियो दिखाते हैं।
व्हाटसअप पर वीडियो और फोटो भी भेजते है। जब पैसा उनके खाते में आ जाता है तो फोन बंद कर लेते हैं। इस प्रकार से उन्होंने कई राज्यों के टिंबर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की है।
श्री चौहान ने बताया कि आरोपी के पास से नकदी समेत पांच मोबाइल बरामद की है। अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकारा है। इन दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।