Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली नोट समेत दो जालसाज गिरफ्तार

Fake Currency

Fake Currency

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा थाने की पुलिस ने नकली नोट (Fake Note) का धंधा करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार (Arrested) करके उनके कब्जे से 52 हजार 400 रूपये की जाली करेंसी बरामद की।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि पुलिस ने नरखोरिया बाजार से जाली नोट का धंधा करने वाले दो जालसाजों आभास कुमार उर्फ सर्वेंद्र निवासी परसा कुतुब तथा जितेंद्र कुमार सोनी निवासी खैरा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से जाली नोट की करेंसी 52400 रूपये, एक लैपटॉप ,एक स्कैनर, एक पेपर कटर समेत अन्य सामग्री और अर्ध निर्मित नोट बरामद किया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध 489ए, 489बी, 489सी 489डी के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गूगल से नोट की डिजाइन डाउनलोड करके कोरल ड्रा में फाइनल करके प्रिंट करते हैं और फिर बाजारों में नकली नोट को चलाते है।

Exit mobile version