Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्नान करते समय गंगा में डूबे दो दोस्त

drowning

6 children died by drowning in a pond

बागपत। जिले के कोतवाली बागपत के दो दोस्त युवक शुक्रवार को हरिद्वार में गंगा में स्नान करते समय डूब (Drowned) गए। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में सर्च आपरेशन जारी कर दिया,लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। बागपत के रालोद नेता अमित जैन के बेटे अभिषेक जैन अपने साथी भरत पुनिया, संदीप कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति राकेश गुप्ता के साथ गुरुवार शाम हरिद्वार गाड़ी से गए थे।

शुक्रवार को गंगा में स्नान करते समय युवक भरत पुनिया और संदीप कुमार अचानक पानी में डूब गए। साथियों के चिल्लाने पर अन्य लोग एकत्र हुए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर टीम के साथ उनकी तलाश में जुट गई।

वहीं परिजनों को घटना की जानकारी मोबाइल से काॅल कर दी गई। इससे परिवार में कोहराम मचा गया। पीड़ित परिजन अपने निजी वाहनों से हरिद्वार पहुंच गए। रालोद नेता अमित जैन का कहना है कि गंगा में डूबे युवक संदीप व भरत पुनिया अभी नहीं मिले हैं, तलाश जारी है।

Exit mobile version