मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवटी नदी में मंगलवार की दोपहर स्नान करते समय गहरे पानी में जाने दो बालिकाओं की डूबने (Drowning) से मौत हो गई। बालिकाओं के शवों को नदी से निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पटेहरा गांव निवासी ज्ञानेंद्र की पुत्री अर्चना (10) व राजेश कुमार की पुत्री साधना (12) घर से लगभग छह सौ मीटर दूर स्थित सेवटी नदी के नदौली घाट पर स्नान करने गई थी। स्नान करते समय दोनों नदी के गहरे पानी में डूब गईं। काफी देर तक वापस घर न लौटने पर साधना की मां नदौली घाट पर पहुंची तो देखा कि बालिकाओं के कपड़े और चप्पल घाट किनारे पड़े हैं, लेकिन बालिकाएं नहीं हैं।
घबराई महिला ने शोर मचाया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। नदी में बेटी के डूबने की आशंका पर तलाश कराई गई तो दोनों के शव मिल गए। इस सूचना पर पूर्व विधायक सूर्यभान भारती भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को ढांढस बंधाया।
नदी में बलाकिओं के डूबने (Drowning) की सूचना पर पहुंची हलिया थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।