Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शव दफनाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, सात घायल

beaten

मेरठ। मवाना कस्बे में मंगलवार को कब्रिस्तान (Graveyard) में शव (Dead Body) दफनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष (clashed) हुआ। इस संघर्ष में सात लोग घायल (Injured) हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मवाना कस्बे के मोहल्ला हीरालाल निवासी इरफान ने बताया कि उसके भाई जमालूद्दीन की मौत हो गई। उसके शव को लेकर सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए मखदुमपुर रोड स्थित कब्रिस्तान में पहुंचे तो दूसरे पक्ष के शेरदीन, आवेश, साफेद, वसीम, पोसू, यामीन, जमल आदि लोगों ने लाठी-डंडे, धारदार हथियारों के बल पर कब्र खोदने से मना कर दिया।

ईद की नमाज के बाद दो गुटों में चली गोलियां, 3 घायल

जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो आरोपितों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में शौकीन, इरफान समेत लगभग सात लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने मवाना थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

ईद के दिन जोधपुर में बढ़ा बवाल, बिगड़ते हालात के बाद लगाया कर्फ्यू

Exit mobile version