Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पालीटेक्निक छात्रों के दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी, 10 के खिलाफ मुकदमा

beaten

उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित राजकीय पालीटेक्निक में छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट और गोलीबारी की घटना पर पुलिस ने मौके पर दबोचे दस छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

पुलिस उप अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम पालीटेक्निक कालेज में रैंगिंग को लेकर द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों के मध्य विवाद हो गया था जिसमे एक गुट ने कालेज के बाहर से अराजक तत्वों को बुला लिया।

तब दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान कथित रूप से कुछ छात्रों ने अपने पास रखे अवैध असलहों से गोलीबारी भी की थी। इस घटना में छह छात्र जख्मी हुए थे। इनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया था।

पीलीभीत: असम हाइवे पर डीसीएम और कार में भिड़ंत, नैनीताल के जज घायल

उन्होने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच हालात पर काबू पाया था। पुलिस कार्यवाही में घटना स्थल से दस छात्रों को दबोच कर हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में उक्त छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 307,147,148,149,323,504,7 क्रिमिनल एक्ट व 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है और मामले की जांच शुरू की है।

उधर मामले में पुलिस की कार्यवाही पर छात्रों के अभिभावकों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में निर्दोष छात्रों को पकड़ कर कार्यवाही का शिकार बनाया है जबकि मामले में दोषी छात्र आराम से टहल रहे है।

Exit mobile version