फिरोजाबाद। नसीरपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जानलेवा हमले की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
थानाध्यक्ष नसीरपुर संजुल पाण्डेय ने बताया कि दोनों अभियुक्त आगरा जिले के ग्राम विक्रमपुर निवासी राघवेन्द्र व सहदेव हैं। दोनों अभियुक्त बाह थाना से हिस्ट्रीशीटर हैं।
थाना बाह में सहदेव की पत्नी रोमी की लिखी गुमशुदा रिपोर्ट की बात छिपाते हुए अपने दोस्त सोनू यादव व उसके तीन अन्य सगे भाईयों के विरुद्ध षड़यन्त्र के तहत झूठी सूचना देकर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जबकि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि सोनू यादव व उसके अन्य तीन भाईयों को गिरफ्तार कराने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।