उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया जबकि निर्वाचन आयोग की अनुमति के साथ चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिरोजाबाद की मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर कानपुर भेजा गया है वहीं प्रतीक्षारत चर्चित गौड़ को सुश्री जैन के स्थान पर फिरोजाबाद का सीडीओ नियुक्त किया गया है।
चंबल नदी पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, मजदूर की मौत
उन्होने बताया कि कि पीसीएस अधिकारी अभय पांडेय एसडीएम अम्बेडकरनगर बनाया गया है जबकि संदीप वर्मा एसडीएम मथुरा बनाये गए है।
गुलशन को सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद नियुक्त किया गया है वहीं जवाहरलाल श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा बनाये गए हैं।
सूची
नाम—————–वर्तमान——————-नई तैनाती
नेहा जैन———-सीडीओ फीरोजाबाद———–अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा कानपुर नगर
चर्चित गौड़————प्रतीक्षारत—————सीडीओ फीरोजाबाद
अभय कुमार पांडेय—–डिप्टी कलक्टर रामपुर—–डिप्टी कलक्टर अंबेडकरनगर
गुलशन—————–एसडीएम संत कबीरनगर—–नगर मजिस्ट्रेट फीरोजाबाद
जवाहरलाल श्रीवास्तव——एसडीएम मथुरा————-नगर मजिस्ट्रेट मथुरा
संदीप कुमार वर्मा——–डिप्टी कलक्टर प्रयागराज—–डिप्टी कलक्टर मथुरा