Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो IAS अफसरों पर गिरी सीएम योगी की गाज, विवादित फैसले लेने का आरोप

सीएम योगी ने राजस्व परिसद के दो आईएस अधिकारियो को सरकार की नीतियों से हटकर विवादित फैसले लेने पर इसके पद से हटा दिया गया है। इनपर मुख़्तार अंसारी और कैरियर मेडिकल कालेज व डेंटल कालेज के मालिकों को फायदा पहुंचने का आरोप के चलते इन्हे प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के दो सदस्य आईएएस को उनके पदों से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। इन दोनों अफसरों पर सरकार के नीतियों से हटकर विवादित फैसले लेने का आरोप है। इन आईपीएस अफसरों के ऊपर सांसद अफजल अंसारी,मुख़्तार अंसारी और कैरियर मेडिकल कालेज व डेंटल कालेज के मालिकों को फायदा पहुंचने का आरोप लगने पर सीएम ने इन्हे इनके पद से हटा दिया।

यूपीए के राजस्व परिषद के सदस्य एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गुरुदीप सिंह को इनके पद से हटाया गया है। इनके पास यह अधिकार थे कि ये जमीन से जुड़े हुए मामलों की सुनवाई करते थे। इनके द्वारा किए गए कुछ विवादित फैसलों के चलते यूपी सरकार की चारो तरफ काफी बारे हुई थी।

मथुरा : मंदिर परिसर में नमाज पढ़ें वाले फैसल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

आईएएस व परिषद सदस्य गुरुदीप सिंह लखनऊ के तहसीलदार सदर न्यायिक और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीतापुर के उन सभी आदेशों को निरस्त करते हुए इन्हे इनके पद से हटा दिया है। साथ ही सरकारी जमीन पर करियर मेडिकल व डेंटल कॉलेज के बने होने की रिपोर्ट को भी वापस ले लिया गया है।

आईएएस राजीव शर्मा को विशेष सचिव नगर विकास से राजस्व परिषद में कुछ दिनों पहले ही भेजा गया था। इन्होने 14 अगस्त को एसडीएम सदर के द्वारा जियामऊ के गाटा संख्या-93 की जमीन को निष्क्रान्त घोषित पर रोक लगा दिया था। इन्ही फैसलों के चलते राजीव शर्मा को भी इनके पद से हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया है। एसडीएम सदर द्वारा निष्क्रान्त घोषित करने के बाद जमीन सरकारी हो गई थी। घोसित की गई जमीन पर बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे और सांसद अफजल अंसारी कि पत्नी का बंगला बना हुआ है, जबकि मुख़्तार के दोनों बेटो के घर को एलडीए गिरा चुकी है। अभी तक अफजल अंसारी की पत्नी के बंगले को नहीं गिराया गया है।

Exit mobile version