लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार दोपहर को दो आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया।
तबादले (Transfer) के क्रम में डाॅ. प्रशांत त्रिवेदी को वित्त आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त एवं वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसी के साथ उन्हें अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले वह इसी पद पर ही थे।
डॉ. प्रशांत को जो पद मिला है वह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा एस चौहान के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से खाली चल रहा था।
डीएस चौहान बनें यूपी के नए डीजीपी, अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी
इसके अलावा नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन के पद पर तैनाती के साथ ही साथ प्रमुख सचिव राज्य कर विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।