उत्तर प्रदेश में दो आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है। जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्यरत रही पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास को एडीएम एफआर गाजियाबाद बनाकर भेजा गया है।
प्रदेश में हुए तबादलों में सरनीत कौर ब्रोका सीडीओ उन्नाव से यूपीएसआरटीसी की अधिकारी और आईएएस दिव्यांशु पटेल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी को सीडीओ उन्नाव बनाया गया है।
इसी क्रम में पीसीएस ऋतु सुहास को एलडीए से एडीएम एफआर गाजियाबाद बनाया गया है। ऋतु सुहास बीते दिनों लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध बिल्डिंगों को गिराने का नेतृत्व कर रही थी।
CM योगी के 3T फार्मूले के आगे पस्त हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1497 नए केस
पीसीएस संतोष वैश्य एडीएम गाजियाबाद को अपर आयुक्त आजमगढ़, पीसीएस कमलेश को गाजियाबाद से सिद्धार्थनगर एडीएम न्यायिक, पीसीएस श्याम अवध चौहान एसडीएम मथुरा से एसएलएओ गाजियाबाद, पीसीएस पूनम निगम को एडीएम जालौन, पीसीएस प्रमिल कुमार सिंह को अपर आयुक्त झांसी बनाया गया।
लखनऊ में लंबे समय से खाली पड़े एलडीए के ओएसडी पद पर पीसीएस अमित राठौर की तैनाती कर दी गई है।