Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी समेत दो की मौत

Lightning

lightning

देवरिया जनपद में सोमवार की रात को अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के बजराटारमहुवा गांव की रहने वाली सरस्वती देवी (45) अपने घर के सामने कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सरस्वती की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला का पति रोजी-रोटी के लिए गांव से बाहर गया है।

वहीं, भगवानपुर गांव में रहने वाले रामनक्षत्र की 15 वर्षीय बेटी खुशी की भी मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version