प्रेमी के पिता से लाखों रुपयों की मांग कर वृद्ध को प्रताड़ित करने वाली दलित युवती पर गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज हो गई है। युवती की पैरवी करने वाले पूर्व प्रधान भी इस मामले में फंस गए हैं।
जनपद कन्नौज थाना विशुनगढ के ग्राम अल्हनापुर निवासी राकेश कुमार दुबे ने कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धंसुआ निवासी स्वीटी पत्नी स्व0 गिरजेश जाटव, रंजीत पुत्र रामप्रकाश, सुरजीत वर्मा पुत्र बच्चन लाल एवं विजय सिंह पुत्र श्री कृष्ण के विरुद्ध कोतवाली फर्रुखाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है।
राकेश के भाई कमलेश दुबे फर्रुखाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में परिजनों के साथ रहते थे। स्वीटी ने अदालत के आदेश पर कमलेश उनके पुत्र सचिन, नितिन, सचिन की पत्नी शिवानी के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की जानकारी होने पर कमलेश ने गांव जाकर आरोपियों से बात की कि तुम लोगों ने झूठा मुकदमा क्यों दर्ज कराया है। जब कमलेश ने मुकदमा खत्म कराने के लिए कहा तो सभी लोगों ने 07 लाख रुपये देकर 03 बीघा जमीन स्वीटी के नाम कराने को कहा।
कमलेश ने रुपये व जमीन देने से मना कर दिया तो सभी लोगों ने कमलेश को मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर किया। 26 सितम्बर को स्वीटी ने शिवानी को फोन कर धमकी दी कि रुपयों का शीघ्र इंतजाम करो नहीं तो सबको फंसाकर जेल करवा दूंगी। 05 अक्टूबर को स्वीटी के बुलावे पर कमलेश कचहरी गए वहां स्वीटी रंजीत सुरजीत वर्मा एवं विजय सिंह मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि यदि मुकदमा खत्म कराना चाहते हो तो 07 लाख रुपये देकर 03 बीघा खेत नाम कर दो और प्रतिमाह 06 हजार रुपये देना पडेगा। इसी दौरान कमलेश से कहा गया कि तुम व शिवानी लिख कर कि स्वीटी व सचिन साथ साथ रहेंगे। कमलेश ने रुपए जमीन देने से मना करते हुए शिवानी को भी घर में रखने से साफ मना कर दिया तो स्वीटी ने कमलेश को प्रताड़ित करते हुए कहा कि सभी को जेल में भिजवा दूंगी।
कमलेश ने घर जाकर परिजनों को यह जानकारी दी ।स्वीटी ने छह अक्टूबर को भी फोन कर कमलेश को धमकाया। उसके बाद कमलेश घर से चले गए और आईटीआई चौराहे के निकट एसबीआई बैंक शाखा के भवन में फांसी पर लटक गए। बताया गया कि रंजीत वर्मा गांव के पूर्व प्रधान है उन पर बलात्कार का केस दर्ज हो चुका है।
पूर्व प्रधान सुजीत वर्मा ने फोन पर टेलीफोन ऑपरेटर को डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में भी सुजीत वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का कहना है कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।