मुुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे पुलिस ने गिरोह बनाकर गौवंशीय पशुओं का मांस बेचने के आरोप में महिला समेत दो और आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। मामले में नामजद आरोपितों पर पुलिस ने पिछले दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
थाना मूढापांडे प्रभारी अमित सिंह तोमर ने बताया कि बीती 17 अक्टूबर को गैंग बनाकर गौवंशीय पशुओ का मांस बेचकर लाभ कमाने के आरोप में थाना मूढापांडे में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किया गया था।
मामले में 4 दिसम्बर को थाना पुलिस आरोपित बाबू पुत्र यासीन निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना मूढापाण्डे मुरादाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
वहीं सोमवार को थाना मूढापांडे के उप निरीक्षक ज्ञानदेव दीक्षित ने पुलिस बल के साथ आरोपित गैंगस्टर जुनैद पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना मूढापांडे मुरादाबाद और नजमा उर्फ शबाना पत्नी स्व. रफीक निवासी ग्राम मौलागढ थाना मूढापांडे मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।