Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असम को दहलाने की साजिश एसटीएफ़ ने की नाकाम, ISIS का इंडिया चीफ गिरफ्तार

ISIS

ISIS Chief Arrested

असम। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास आतंकवादी समूह आईएसआईएस (ISIS) के दो कैडरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आतंकी असम की बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

असम एसटीएफ के आईजी (आईपीएस) पार्थसारथी महंत ने कहा कि सहयोगी एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि भारत में आईएसआईएस के दो टॉप लीडर पड़ोसी देश (बांग्लादेश) में डेरा डाले हुए थे और वे कुछ बड़ा करने के लिए धुबरी सेक्टर में भारत में प्रवेश करेंगे।

असम पुलिस के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणवज्योति गोस्वामी ने कहा कि उन दोनों की पहचान कर ली गयी है। जिसमें एक आरोपी हैरिस फारूकी उर्फ हैरिस अजमल फारूकी देहरादून के चकराता का निवासी है और भारत में आईएसआईएस (ISIS) का प्रमुख है।’ उन्होंने आगे कहा कि उसका साथी और पानीपत निवावी अनुराग सिंह उर्फ रेहान इस्लाम अपना चुका है और उसकी पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है।’

ISIS से जुड़े दो युवकों को एटीएस ने किया अरेस्ट, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हैं छात्र

गोस्वामी ने कहा कि दोनों भारत में आईएसआईएस के नेता हैं। उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण और भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस (ISIS) के मकसद को आगे बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा कि असम का एसटीएफ इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें एनआईए को सौंप देगा।’

Exit mobile version