श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार शाम को आतंकियों ने एक घंटे में अलग-अलग जगहों पर दो ग्रेनेड हमले ( grenade attack) किए। जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में आतंकवादियों ने हथगोला फेंका , जिससे एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है।
IPS प्रभाकर चौधरी सहित पांच पुलिसकर्मी नवाजे गये पुलिस पदक से
वहीं आतंकवादियों ने दूसरा हमला पुलिस कंट्रोल रूम पर किया है। इस ग्रेनेड अटैक में एक पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।