Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हर्ष फायरिंग में दो घायल, दूल्हा हिरासत में

revolver

revolver

संतकबीरनगर। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में रविवार को निकाह के दौरान हर्ष फायरिंग (Firing) में गोली लगने से दो लोगों के घायल (Injured) हो गये जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को नज़दीकी पुलिस चौकी पर हिरासत में बैठा लिया। जिसका नतीजा रहा की निकाह की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने यहां बताया कि लौकिहा गांव निवासी मुर्तजा की बेटी का निकाह हलीम के बेटे से होना था। हलीम बेटे के निकाह के लिए बारात लेकर मुर्तजा के दरवाज़े पर पहुंचे थे।

निकाह की रस्म पूरी होने के बाद मौजूद सभी लोग दूल्हा-दुल्हन की सलामती के लिए हाथ उठाकर दुआ कर रहे थे कि अज्ञात व्यक्ति ने असलहे से हर्ष फायरिंग कर दी जिससे दो लोग गोली लगने से घायल हो गये।

प्रदेश में सबसे गर्म रहा बांदा, हीट स्ट्रोक से 6 की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया जिसके चलते दुल्हन की विदाई नहीं होने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Exit mobile version