Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो अन्तर्राज्यीय एटीएम जालसाजों को पुलिस ने दबोचा

arrested

arrested

चित्रकूट। एटीएम से फ्रॉड कर पैसा निकालने वाले दो अन्तर्राज्यीय जालसाजों को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच (Arrested) लिया। इनके पास से एक लाख, 17 हजार रूपये, तमंचा, कारतूस तथा बिना नम्बर की मोटरसाईकिल बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश में अपराध पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय की देखरेख में कर्वी कोतवाल गुलाब त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस ने एटीएम से फ्रॉड कर दो घटनाओं का खुलासा कर दो अंतरराज्यीय जालसाजों को दबोचा है।

उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को निरीक्षक अजीत पाण्डेय की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पटेल तिराहे से बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटरबाइक पर सवार श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल चौधरी निवासी देवेन्द्रनगर थाना पन्ना मप्र व रामप्यारे चौधरी पुत्र कल्ला प्रसाद चौधरी निवासी नोनगरा थाना सिंहपुर जिला सतना मप्र को दबोचा (Arrested)।

कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों ने 18 दिसंबर 2022 को आर्यावर्त बैंक शाखा कर्वी तथा छह फरवरी 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कर्वी के एटीएम बूथों से ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर पिन कोड नम्बर देखकर छल करके खातों से रुपये निकाले थे।

अभियुक्तों ने बताया कि बरामद रुपये छह फरवरी व 18 दिसम्बर को ग्राहकों से छल करके कुल 134000 रूपये निकाले थे। जिनमें 117000 रुपये बचे हैं। शेष रुपये खर्च कर डाले। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। जगह बदलकर सीधे सादे लोगों को एटीएम बूथ से पैसा निकालने में मदद के बहाने पिन कोड जानकर एटीएम कार्ड बदल देते हैं। बाद में वहां से हटकर ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर एटीएम कार्ड के सहारे पैसा निकालते रहे हैं। इस बाबत कोतवाली कर्वी में जालसाजी का मामला दोनों के खिलाफ दर्ज किया।पुलिस टीम में निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय, दरोगा पवन कुमार प्रधान, दरोगा रामअधार सिंह, सिपाही गोलू भार्गव, सिपाही रोहित यादव शामिल रहे।

Exit mobile version