प्रयागराज। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नैनी के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को दो अन्तरराज्यीय नशीले पदार्थों के अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार शिवम शुक्ला पुत्र श्याम सुंदर शुक्ला एवं प्रभव उर्फ अनुज शुक्ला पुत्र स्व. चन्द्र कुमार शुक्ला निवासी बिसहीजन कला थाना मेजा प्रयागराज को बीमा अस्पताल के सामने, थाना नैनी से आज गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 32.945 किलो अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी व मोटर साइकिल बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग उड़ीसा से नशीले पदार्थ लाकर मिर्जापुर, प्रयागराज, रीवां, मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा कमाते हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना नैनी में मु.अ.सं 749/22 व 750/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी है।