Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

आजमगढ़। जिले की पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested)  कर दो वाहनों से तीन कुंतल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 30 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने दावा किया कि ये सभी आर्मी के जवानों का सामान ले आने व ले जाने के समय मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते थे। बरामद गांजे की खेप अरूणांचल प्रदेश से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे।

निजामबाद थाने की पुलिस ने एक गैंगेस्टर की धरपकड़ के लिए सहदुल्लाहपुर स्थित शांति ट्यूबेल के पास दो डीसीएम वाहनों को विपरित दिशा में खड़ा देखा। मौके पर दो व्यक्ति काले बॉक्स से पैकेट निकालकर दूसरे बॉक्स में रख रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की मादक पदार्थ गांजा है।

पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों में लदे काले रंग के बक्सों से तीन कुंतल नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया। साथ ही दो तस्कर सूर्यमणि यादव सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ औश्र अनुरोध कुमार सिंह निवासी निवी कुन्ज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरूण दीक्षित ने बताया कि दो अर्न्तराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दो वाहनों में काले बक्सों में रखे कुल तीन कुंतल नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 30 लाख रूपये आंकी गई है।

ये आर्मी के जवानों के ट्रांर्सफर होने पर उनके सामान पहुंचाने के दौरान वाहनों पर आन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगाकर गांजा की तस्करी करते थे। आर्मी के जवानों के बॉक्स की तरह ही तस्करी में काले रंग का बॉक्स भी इस्तेमाल करत थे। ये बिहार और उत्तर प्रदेश में गांजे की सप्लाई करते थे। इनके गैंग के अन्य सदस्यों की भी पुलिस टीम तलाश कर रही है।

Exit mobile version