कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच जानकारी मिली है कि वहां पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात दो आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक आउटर-नॉर्थ के डीसीपी गौरव और दूसरे एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल हैं। जैसे ही अधिकारियों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है दोनों होम आइसोलेशन में चले गए हैं।
वहीं सिंघु बॉर्डर की रेड लाइट पर धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ पुलिस ने FIR भी दर्ज किया है। किसानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
विश्व भर में कोरोना ने 15.80 लाख से अधिक की ली जान, सात करोड़ लोग संक्रमित
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 15 दिनों से जारी है। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले। वहीं, सरकार संशोधन के लिए तैयार है। सरकार का साफ कहना है कि वो तीनों कानूनों को वापस नहीं लेगी। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हैं, जिसके कारण टकराव बढ़ता जा रहा है। सरकार की ओर से किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
फ्रांस में कोविड की दूसरी लहर बरपा रही कहर, लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू का ऐलान
किसान संगठनों ने तो यहां तक कह दिया है कि सरकार से अब कोई बातचीत नहीं होगी, क्योंकि इतने दिनों से सिर्फ चर्चा ही हो रही है. सरकार हमारी मांगों पर अब फैसला ले।
कृषि मंत्री ने किसानों से प्रस्तावों पर फिर से विचार करने की अपील की।