नयी दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के भीड़भाड वाले इलाके बाजार सीताराम से बुधवार को दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें दो सगे भाइयों ने आर्थिक तंगी की वजह से एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई जूलरी का बिजनस करते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से धंधा लगभग चौपट हो गया था।
दोनों के ऊपर भारी लोन था, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। नोट में किसी के नाम का उल्लेख नहीं है।
1 करोड़ ग्राहक जोड़ कर JIO पहुंचा टॉप पर, Voda-Idea और Airtel से झिटके 2.68 करोड़ ग्राहक
दोनों भाईयों की दुकानें बाजार सीताराम में ही थीं। नोट में खराब आर्थिक स्थिति के कारण आत्महत्या का उल्लेख है।
बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों पर काफी कर्ज हो गया था और व्यापार में भी लगातार नुकसान हो रहा था, इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली।
मध्य प्रदेश : राजगढ़ में शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, VIDEO में देखें कैसे ढही छत?
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतको के नाम अंकित गुप्ता और अर्पित गुप्ता हैं। अंकित शादीशुदा और अर्पित अविवाहित बताया गया है।