Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टैंकर की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

cm yogi

cm yogi expressed grief

कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित आगरा-बरेली हाईवे पर गांव गोरहा के पास रविवार की देर रात को टैंकर की टक्कर से दो कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि युवती सहित सात कांवड़िये घायल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि घायलों को हर संभव मदद की जाये।

सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरहा स्थित बालाजी ढाबा के निकट रविवार की रात्रि करीब 11 बजे सभी कावड़िये अपने मैक्स वाहन को रोक कर उतरे थे। इसी बीच कासगंज की ओर से तेज गति से जा रहे टैंकर ने दो कांवड़ियों को कुचल दिया।

होटल में चल रही थी हुक्का पार्टी, पुलिस ने छापा मारकर 14 लोगों को किया गिरफ्तार

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि युवती समेत सात कावड़िये गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान फिरोजाबाद के ग्राम नगला धनी निवासी राकेश के 22 वर्षीय पुत्र विक्रांत और थाना मक्खनपुर के रनुआखेड़ा निवासी रामसेवक के 38 वर्षीय पुत्र सुनील के रुप में हुई है।

दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार लोडर पलटा, दो महिलाओं की मौत

हादसे में ग्राम नगला सुजानमेढी निवासी संदीप, नगला धनी निवासी पंकज, लाल किशन, बंटी, डॉली यादव, नगला ककरारी निवासी शीलेश, रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Exit mobile version