Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो की मौत

Car

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र में रामनगर-भगासा मार्ग पर शनिवार की सुबह बस का इंतजार कर रहे दो लोगों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया, जिससे वृद्ध दंपती की मौत (Killed)  हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर जिले में अखंडनगर थाना क्षेत्र के कैलिपार गांव निवासी रामनयन गौतम (70) अपनी पत्नी अशरफी गौतम (65) के साथ शुक्रवार को जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकलां गांव में अपने ससुराल बासुदेव गौतम के यहां तिलक में शामिल होने आए थे, आज सुबह आठ बजे दोनों लोग घर वापस जाने के लिए कटघर गांव में घमहकपुरा माइनर पर बस का इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच भगासा की तरफ से तेज गति में आ रही स्कॉर्पियों की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं तारा बिंद (15) पुत्री राम सुरेमन व शकुंतला बिंद (35) पत्नी राम सुरेमन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल रिश्ते में मां-बेटी है, वह भी सुइथाकलां गांव में अपने रिश्तेदार जग्गू बिंद के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। पुलिस ने पति पत्नी के शव को पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version