उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को पिंडदान के लिए गये एक व्यक्ति की सड़क हादसे में जबकि दूसरे की गंगा में स्नान करते समय में डूबने के कारण मृत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि मडिहान क्षेत्र के हरदी खुर्द गांव निवासी श्रीनाथ 70 अपने पुत्र जय प्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर खजुरी नदी के पास आज पिंडदान के लिए गये थे।
दलितों के हॉस्टल को डिटेंशन सेंटर बनाने पर भड़की मायावती, योगी सरकार को दी ये नसीहत
वापस लौटते समय कंचनपुर गांव के पास अनियंत्रित बाइक नहर में जा गिरी जिससे श्रीनाथ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि जयप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिशेन होगा जारी
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना चुनार क्षेत्र में गंगा मेडिया घाट पर कछवा क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप शुक्ला सुबह पिंडदान करने गये थे। पिंडदान के बाद गंगा में स्नान करने के दौरान वह डूब गया। घाट पर मौजूद मल्लाहो ने उसे बचाने का प्रयास किया और उसे बाहर निकाला ,लेकिन तब तक दिलीप दम तोड़ चुका था।