Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत

Yamunotri Highway Accident

Yamunotri Highway Accident

सहारनपुर। यूपी में सहारनपुर-दिल्ली यमुनोत्री हाइवे (Yamunotri Highway) पर बड़ा हादसा (Accident) हो गया। सत्संग को जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दर्जनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेश्वरी पेट्रोल पंप के पास का है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई एंबुलेंस को भी घटनास्थल भेजा गया। तेजी से राहत-बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, करीब 50 श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राला आज सुबह पिलखनी की ओर जा रहा था। तभी उसे पेट्रोल पंप के पास सामने से तीव्र गति से आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राला पलटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

जिसके चलते ट्राले में सवार दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची ओर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस हादसे (Accident) में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

बरातियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत

मामले में BJP के स्थानीय विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि बेहट रोड पर ग्राम घुना के पास एक बहुत ही दुखद हादसा हुआ है। डंपर और ट्रैक्टर ट्राली आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है और 12 लोग घायल हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों और घायलों के परिवार के साथ है। अस्पताल प्रशासन से बात हुई है, सभी का समुचित इलाज किया जाएगा।

वहीं, जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ रामानंद ने बताया कि कुल 14 लोग घायल अवस्था में लाए गए थे। दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल, घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है। सारे इंतजाम मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर रेफ़र किया जाएगा। स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद है।

Exit mobile version