Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Bus

प्रयागराज। झूंसी थाना क्षेत्र के कटका ओवर ब्रिज पर रविवार को रोडवेज बस की चपेट (Collision) में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। साथ ही यातायात भी बाधित रहा।

सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवकों के मौत की खबर उनके घर पहुंची तो कोहराम मचा रहा। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

मूलतः बलिया के नगरा इलाका निवासी हरि किशन गुप्ता (30) पुत्र राम नारायण तकरीबन आठ साल से सरायइनायत थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। वह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शीशा लगाने का काम करता था। हरिकिशन दो भाइयों में बड़ा था। उसकी पत्नी उमा देवी से दो बेटा और एक बेटी है।

रविवार की सुबह तकरीबन ग्यारह बजे वह बाइक से गांव के ही वरुण उर्फ दीपू भारतीय (24) पुत्र स्वर्गीय रामू भारतीया तथा वरुण के मामा के बेटे 24 वर्षीय गोविंद के साथ बाइक से शहर से हनुमानगंज वापस लौट रहा था। वरुण मूलतः झांसी का रहने वाला है और लगभग दस साल से भागीपुर गांव में रह रहा था। वह भी हरिकिशन के साथ शीशा लगाने का काम करता था। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे।

झूंसी के कटका ओवरब्रिज पहुंचने पर सामने से आ रही रोडवेज बस से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए थे। उधर, हादसे के बाद बस चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि वहां पर चिकित्सकों ने हरिकिशन और वरुण को मृत घोषित कर दिया। गोविंंद की हालत गम्भीर बनी हुई थी।

Exit mobile version