Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार और ट्रैक्टर की टक्कर से दो की मौत

Road Accident

road accident

हमीरपुर। आल्टो कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत (Collision) में जरिया थाना क्षेत्र करियारी गांव निवासी युवक सहित दो की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गये।

जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव निवासी इंटरमीडिएट का छात्र राजेन्द्र अपने रिश्तेदारों के साथ राठ कस्बा गया था। अनिल निवासी राठ ने बताया कि राठ से धनौरी गांव छोड़ने जा रहे थे। आल्टो चालक बलराम (40), कविता (23), प्रियांशी चार माह, अकौना गांव निवासी कमलेश (30), पुत्र देवकुमार (4), करियारी गांव निवासी राजेन्द्र (17) आल्टो में बैठकर राठ कस्बे से धनौरी गांव जा रहे थे।

जैसे ही कार धनौरी गांव के पास पहुंची तभी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घायलों को सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया, जहां देवकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर राजेन्द्र की उरई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। परिजन जरिया थाना क्षेत्र के करियारी गांव निवासी सरीला कस्बा में पढ़ने वाला इंटरमीडिएट के छात्र राजेन्द्र को उसके गांव लाये, जहां मातम छा गया।

मृतक राजेन्द्र के पिता दुलीचन्द की बीमारी के चलते नौ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसकी मां श्याम देवी, भाई धर्मेंद्र, रोहित मथुरा ईंट भट्ठों में मजदूरी करते हैं। जरिया थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने बताया कि घटना राठ थाना क्षेत्र की है। जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version