मथुरा। जिले के यमुना एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 70 पर शनिवार को आगरा से नोएडा की ओर जा रही दो बसों की टक्कर (Collision) में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिशेन ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्घटना उस समय हुई जब आगरा से नोएडा की ओर जा रही बस ने सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी जिससे 16 लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को निकट के सीएचसी में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित किया तथा शेष घायलों का इलाज किया।
पुलिस के अनुसार सात गंभीर घायलों को बाद में सीएचसी नौहझील से जिला अस्पताल में भेजा गया मगर रास्ते में एक की और मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होने बताया कि जो बस खड़ी थी,वह वाराणसी से आई थी तथा जिस बस ने पीछे से टक्कर मारी वह गोंडा की थी। बसों को हाईवे से हटा दिया गया है।