Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तृणमूल विधायक की कार से ट्रेलर में टक्कर, दो की मौत

Howrah Accident

Howrah Accident

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से दर्दनाक कार हादसे (Car Accident) का मामला सामने आया है। इस हादसे (Accident) में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शनिवार की रात शिवपुर के फोरसूर रोड पर हुआ है। वहीं, सबसे खास बात यह है कि जिस कार में मृतक सवार थे। वह कार टीएमसी के विधायक गयासुद्दीन की है।

शनिवार देर रात टीएमसी के मगराहट पश्चिम के विधायक गयासुद्दीन मोल्ला की कार का दर्दनाक एक्सीडेंट (Car Accident) हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के समय कार में विधायक गयासुद्दीन मोल्ला सवार नहीं थे। विधायक की कार को उनका ड्राइवर मोहम्मद मुस्ताक खान (25) चला रहा था।

ट्रेलर से टकराई कार

जानकारी के अनुसार मुस्ताक अपने रिश्तेदारों के साथ बंगरा आया हुआ था। वहां से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय कार का एक्सीडेंट हुआ, उस समय कार की रफ्तार का काफी तेज थी। तेज रफ्तार होने के कारण कार ने अपना नियंत्रण को दिया था और फिर इसी दौरान वह एक ट्रेलर से टकरा गई थी। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रेलर के पीछे फंस गया था।

फिर सुलगा मणिपुर! गुस्साई भीड़ ने CM के दामाद का घर जलाया, 5 जिलों में कर्फ्यू

पलक झपकते ही पूरी कार चकनाचूर हो गई थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर कार सवार लोगों को बचाने के लिए और फिर पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिवपुर थाने की पुलिस मौके

Exit mobile version