बुलंदशहर। जिले में स्थित ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव धनौरा के निकट मंगलवार दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत (Bike Collision) हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में एक बाइक पर सवार ककोड़ क्षेत्र के ग्राम दस्तूरा निवासी रितेश और थाना जहांगीरपर क्षेत्र के ग्राम भुन्ना जाटान निवासी संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, रायपुर ठंडी प्याऊ बुलंदशहर निवासी अनमोल व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों बाइकों (Bike Collision) पर सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था, यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जिंदा होते। हादसे के बाद इन युवकों के सिर सड़क से टकराकर बुरी तरह से चोटिल हो गए और अधिक खून बहने से दो की मौके पर मौत हो गई।