गजरौला नेशनल हाईवे पर हादसे में ई-रिक्शा चालक और बैंक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा गजरौला थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित शाहबाजपुर डोर गांव के निकट हुआ। सुबह करीब 9 बजे कार सवार दिल्ली निवासी राजीव जैन व उनका बेटा शुभम बरेली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शाहबाजपुर डोर गांव के निकट पहुंची। तभी आगे चल रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित ई-रिक्शा ने आगे चल रहे साइकिल सवार बैंक सुरक्षा गार्ड देवराज सिंह को टक्कर मार दी।
नौ माह की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हादसे में देवराज सिंह (40) की मौके पर मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा चालक सुनील ने उपचार के लिए जाते समय दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दिल्ली निवासी पिता-पुत्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहां हादसा हुआ वहां पुलिया निर्माण के चलते ट्रैफिक वन वे चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।