Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिहायशी इलाके में विमान गिरने से दो की मौत, कई मकान और गाडियां जलकर खाक

अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन डिएगो उपनगर के रिहायशी इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस मकान पर विमान गिरा उसके आसपास के करीब 10 घरों में आग लग गई। वहीं, एक ट्रक समेत कई गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना के बाद रिहायशी इलाके में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घ्याल भी हुए हैं।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। थोड़ी देर बाद मकानों से धुएं निकलने लगे और कुछ मकानों से आग की तेज लपटें बाहर आ रही थी।

चारों ओर चीख पुकारें मची थीं। जिस मकान में आग लगी थी, उसके अंदर कुछ लोग फंसे हुए थे। एक लड़की खिड़की पर चढ़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी।

लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के लिए ‘अंतिम अरदास’ आज, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

घटना की सूचना मिलते ही सैन डिएगो के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डिप्टी फायर चीफ जस्टिन मत्सुशिता ने कहा कि घटना बहुत ही दर्दनाक थी। पार्सल ट्रक में बैठा एक शख्स जिंदा जल गया। पार्सल कंपनी ने कहा, “हम अपने कर्मचारी के खोने से दुखी हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Exit mobile version