वाराणसी के सूजाबाद स्थित पोलाव शहीद बाबा मजार के पास रविवार शाम को गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
हादसे में हवा भरने वाले कोनिया निवासी लल्ला सेठ(45) और सब्जी लेने निकली पड़ाव की महिला गीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बापू की जगह गोडसे ने जिन्ना को मारा होता तो शायद नहीं होता देश का बटवारा : राउत
राहगीर बबलू का दाहिना पैर उजड़ गया तो वहीं पिता आसिफ उर्फ कल्लू के साथ खरीदारी करने निकली 5 साल की मासूम आलिया भी घायल है। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पर कमिश्नरेट अधिकारी मौजूद हैं