ओस्लो। यूरोप के उत्तरी देश नॉर्वे की राजधानी ओस्लो के एक नाइट क्लब (Night Club) में शनिवार तड़के गोलीबारी (Firing) में दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। ओस्लो पुलिस के प्रवक्ता टोरे बरस्टेड ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस प्रवक्ता टोरे बरस्टेड के मुताबिक अपराध स्थल लंदन पब से एक पड़ोसी क्लब से होते हुए पास की एक गली तक फैला हुआ है।
26/11 मुंबई अटैक के हैंडलर और आतंकी को 15 साल की सजा
लंदन पब (London Pub) यहां का लोकप्रिय समलैंगिक बार और नाइट क्लब है। गोलीबारी करने वाले को पकड़ लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।