चंदौली में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते रविवार देर रात एक कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया। मकान के मलबे के नीचे 5 लोग दब गए। जिन्हें गांववालों की मदद से बाहर निकाला गया।
परिवार के दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। शनिवार को इसी गांव में एक कच्चा मकान गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी।
बारिश में मकान गिरने से 40 साल के संजय, उनकी पत्नी पूजा 37 साल, बेटी सुनैना 9 साल, बेटा सत्यम 6 साल और 4 साल का बेटा शिवम दब गए। सभी लोग घर में सो रहे थे जब ये हादसा हुआ है। पड़ोसियों ने सभी को मलबे से निकाल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
डबल मर्डर से दहली सुरमानगरी, दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या
2014 में मोदी सरकार आने के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत सदर तहसील के जरा खोर गांव को सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने गोद लिया था। जिससे गांव के गरीबों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। लेकिन बारिश ने सांसद के इस गांव की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।