Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े ट्रक में पिकअप भिड़ने से दो लोगों की मौत, दो घायल

Road Accident

Road Accident

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के हरिसेनगंज गांव के पास मंगलवार की देर रात खड़े ट्रक में पिकअप भिड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। घायलों में एक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया लोग घायल है।

प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाना क्षेत्र के जद्दूपुर छित गांव निवासी संदीप कुमार (25) और उनका पड़ोसी काले यादव (30) मंगलवार की देर रात प्रयागराज शहर की ओर से प्रतापगढ़ के लिए पिकअप वाहन से जा रहे थे। रास्ते में सोरांव थाना क्षेत्र के हरिसेनगंज गांव में हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक में अचानक जा भिड़ी। हादसे में चार लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत अन्य घायलों को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई और हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने संदीप कुमार और काले यादव को मृत घोषित कर दिया। शवों को चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम में रखवा दिया। हादसे में एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने की वजह से उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक व्यक्ति को मामूली चोंटे आयी थी वह अपने घर चला गया।

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार देर रात हादसे की सूचना मिलते ही सोरांव थाने की पुलिस टीम पहुंची और सभी लोगों को तत्काल अस्पताल भेज दिया। जहां दो लोगों की मौत हो गई।

Exit mobile version