कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में मगदी मार्ग स्थित एक फूड फैक्टरी में सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया।
फैक्टरी के बॉयलर में में सिलिंडर फटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सिलिंडर फटने की यह घटना एमएम फूड फैक्टरी में हुई है।
बंगलूरू के डीसीपी (पश्चिम) संजीव पाटिल ने बताया कि फैक्टरी के बॉयलर में हुई इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है।
#UPDATE | Two male workers from Bihar died in the boiler blast at MM Food factory at Magadi Road in Bengaluru, Karnataka. Three others including two women are critically injured and have been shifted to a hospital: Bengaluru DCP (West) Sanjeev Patil
— ANI (@ANI) August 23, 2021
पंचतत्व में विलीन हुए ‘बाबूजी’, सीएम योगी बोले- राम शरण में आज चले परम रामभक्त
जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे। इसके अलावा दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।