पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मजदूरी करने पहुंचे दो मजदूरों को शुक्रवार देर रात राख लदे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर गांव निवासी राम प्रकाश (29) पुत्र राधेश्याम पाल और जगजीवन (30) पुत्र जग प्रसाद मजदूरी करते हैं। दोनों मजदूर शुक्रवार की रात निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे।
दोनों मजदूर हलियापुर कस्बे के समीप स्थित एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे और रात होने की वजह से वहीं सो गए। देर रात करीब साढ़े 12 बजे राख लेकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे ट्रक ने जमीन पर सो रहे दोनों मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में राम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगजीवन गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के जुर्म में आरोपी पिता को 15 साल की सजा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल जगजीवन को अस्पताल पहुंचाते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसओ हलियापुर मोहम्मद अरशद खान ने बताया कि केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस के पिलर की ढलाई के लिए गन्ने की राख का प्रयोग होता है। बड़े पैमाने पर ट्रकों से गन्ने की राख चीनी मिल से मंगाई जाती है। जो ट्रक राख लेकर पहुंचते हैं, उसे स्थानीय मजदूर उतारते हैं। शुक्रवार की देर रात तक ट्रक नहीं पहुंचा तो कई मजदूर इंतजार के बाद जमीन पर ही सो गए।