Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में दो लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन corona vaccine

कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। यूपी में दो दिवसीय टीकाकरण अभियान गुरुवार से शुरू हो गया है। इस अभियान में 75 जिलों के लगभग दो लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक, लगभग 15,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि अगले दौर में गुरुवार को 75 जिलों में 2,000 से अधिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने कहा कि हर सत्र में औसतन 100 लोगों को कवर किया जाएगा। इस दर पर, गुरुवार को दो लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को कवर करने का लक्ष्य है। विभाग ने टीकाकरण के लिए लगभग आठ लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को सूचीबद्ध किया है।

CRPF के जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगाने से किया इंकार, सामने आई यह वजह

प्रसाद ने आगे कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सत्र शुक्रवार को भी जारी रहेगा, जबकि टीका लेने से वंचित रहने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता 15 फरवरी को भी टीका ले सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों को 16 जनवरी को वैक्सीन मिली थी, उन्हें दूसरी खुराक 16 फरवरी को मिलेगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 1,500 लोगों में से मुश्किल से एक में हल्के दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं। भारत का अब तक का टीकाकरण का अनुभव बहुत ही सकारात्मक और उत्साहजनक रहा है। इसके अलावा, कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों सबसे सुरक्षित टीकों में से हैं। वएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण करने वाले 1,500 में से केवल एक को टीके से समस्या हुई है, और वह भी हल्के ढंग से।

Exit mobile version